कानपुर नगर, फतेहपुर, दिल्ली-हावडा रूट के फतेहपुर सेक्शन में सिंग्नल लाल कर वीआईपी ट्रेन में लूटपाट करने वाला शातिर आखिरकार राजकीय रेलवे पुलिस आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग में दबोच लिया गया। उसके पास से चोरी की नकदी 5450 रूपये, महंगा मोबाइल आदि बरामद किया गया। बीती 10 व 11 जनवरी की रात एक एल बलॅक हट चखेडी के समीप सिंगनल लाल कर आनंद विहार-भागलपुरगरीब रथ एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर टर्मिनल सम्पूर्ण क्रांति, पटना राजधारी एक्सप्रेस सहित थानाध्यक्षमा तीन ट्रेनों में हई लटपाट की घटना से जीआरपी-आरपीएफ महकमें में हडकंप मच गया। रगीब रथ एक्सप्रेस में सफर करने वाली आफरीन खान, सम्पूर्ण क्रांति पर सफर करनेवाली मनीषा, पटना राजधानी से पूजा कुमार ने पर्स व मोबाइल चोरी की घटना फतेहपुर जीआरपी थाने में दर्ज करायी थी। बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चेलेंज थी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षण रेलवे प्रयागराज , पुलिस अधीक्षक रेलवे आरपीएफ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह के दिये गये निर्देश के अनुसार टीम गठित की गयी। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह, एसआई मुकेश कुमार, राकेश, ब्रजमोहन, जीआरपी एसआई इमरान, अमित, असित आदि अन्य स्टाफ को एक संदिग्ध दिखायी दिया । शक होते ही उसे दौटाकर दबोचा गया। पंळनांळ के बाद शातिर ने अपना नाम सन्नी डवास पुत्रबिरजु निवासी जाटव खानपुर झिन्झाना शामली बताया। उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सिंग्नल से छेडछाड करता और सिंग्नल लाल होने पर ट्रेन के रूकते ही वह अपने साथियों के साथ ट्रेन में लूट पाट करता था। पलिस द्वारा अन्य साथियों को तलाशने का काम किया जा रहा है।। सन्नी का चालान कर जेल भेजा गया।
चेकिंग के दौरान शातिर ट्रेन का लुटेरा गिरफ्तार