लॉकडाउन में भी उत्साह के साथ वाट्सएप पर संस्कृत सिखा रही है संस्कृतभारती
कानपुर नगर। जहां एक ओर समग्र विश्व कोरोना महारोग से लड़ रहा है और अपने देश-प्रदेश में भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है तथा लोग आत्मरक्षा में घरों में ही रहने को मजबूर हैं वहीं संस्कृतभारती इस कठिन स्थिति में भी समाज के हतोत्साह को दूर करने हेतु वाट्सएप पर मनोरंजन के साथ नि…